Siddharth Shukla: बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, महज़ 40 साल की थी उम्र

अभिनेता एवं बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। मुंबई के Cooper Hospital में उनकी मौत की पुष्टि की

 
image source : Instagram

हाल ही में बिग बॉस ott के शो पर गए थे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल।


मुम्बई, डिजिटल डेस्क: अभिनेता एवं बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। मुंबई के कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की। 40 वर्षीय सिद्धार्थ की मृत्यु हार्टअटैक से हुई।

जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थी, लेकिन उसके बाद वह उठ नहीं पाए। अस्पताल जब सिद्धार्थ को ले गया, गया तो कूपर अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि घर पर सिद्धार्थ अपनी मां और बहन के साथ थे। तबीयत बिगड़ने उन्हें कूपर अस्पताल लेकर आ गया। वहां गए तो अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम थे। बिग बॉस 13 सीजन जीता था, इसके अलावा उन्होंने खतरों खिलाड़ी का भी सीजन जीता था। सिद्धार्थ ने कई सारे सीरियल्स में भी काम किया, बालिका वधू से उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी।

सिद्धार्थ ने बॉलीवुड फिल्म "हम्टी शर्मा की दुल्हनिया" में काम किया था और हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म्स की वेब सीरीज "ब्रोकन बट ब्यूटीफुल" सीजन 3 में भी वह लीड रोल में नजर आए थे।

सिद्धार्थ शुक्ला का इस तरह से चले जाना टीवी इंडस्ट्री एवं बॉलीवुड के लिए बड़ी ही शॉकिंग न्यूज़ है।
भगवान सिद्धार्थ की आत्मा को शांति दे।