Siddharth Shukla ने कभी अपने निजी जीवन में महिलाओं की बात नहीं की - Vidyut Jammwal

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण हुआ। जिससे उनके परिवार एवं उनके चाहने वालों को गहरा झटका लग गया।
सिद्धार्थ शुक्ला और विद्युत जामवाल की दोस्ती लगभग 20 साल से भी ज्यादा पुरानी है। दोनों ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साथ में की थी, दोनों एक साथ मॉडलिंग किया करते थे। जहां विद्युत जामवाल को कमांडो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू मिल गया, वही सिद्धार्थ शुक्ला बालिका वधू सीरियल से फेमस हो गए।
विद्युत जामवाल ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला और वह साथ में जिम किया करते थे, सिद्धार्थ उन्हें नई-नई जिम की तरकीब सिखाते थे, जिससे वह अपनाते थे। विद्युत ने बताया कि आखरी बार वह सिद्धार्थ शुक्ला से 15 जुलाई को मिले थे। विद्युत हमेशा सिद्धार्थ को यह बात कहते थे कि बॉलीवुड में उनका सबसे अच्छा दोस्त सिद्धार्थ है। क्योंकि दोनों एक दूसरे को कई समय से जानते हैं और दोनों एक दूसरे पर बेहद विश्वास भी करते थे।
विद्युत ने आगे कहा कि सिद्धार्थ का जीवन में एक ही मंत्र था।
"To Be The Man, You Have To Beat The Man"
विद्युत ने कहा सिद्धार्थ शुक्ला को पहले से ही एक्शन बहुत पसंद था। उन्हें एक्शन मूवीस बहुत पसंद थी, मुझे याद है जब मेरी फिल्म कमांडो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। तो सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी माता से जीत की कि, वह विद्युत की फिल्म फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखेंगे।
आगे विद्युत ने कहा कि, सिद्धार्थ हमेशा महिलाओं की इज्जत करते थे। लेकिन उनकी निजी जीवन की जिंदगी की बात किया जाए, तो उस बात का वह कभी जिक्र नहीं करते थे। विद्युत सिद्धार्थ की माता जी की भी खूब तारीफ की।
इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर विद्युत जामवाल ने अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।