Siddharth Shukla: खत्म हुई सिद्धार्थ शुक्ला की यात्रा, पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता

गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का निधन। शमशान घाट पहुँची शहनाज गिल, रो-रो कर उनका हुआ बुरा हाल
 
sidharth shukla funeral
अस्पलात में हुई थी सिद्धार्थ की ऑटोप्सी, नहीं निकला कोई और एंगल। 
 

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड एवं टेलीविजन स्टार सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा समाप्त हुई, और वे पंचतत्व में विलीन हो गए।सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर अस्पलात से घर होते हुए शमशान घाट ले जाया गया। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन गुरुवार सुबह हार्ट अटैक के कारण हुआ। जब उनका परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा उसके पहले ही सिद्धार्थ दम तोड़ चुके थे।



सिद्धार्थ के शरीर को कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए 1 दिन रखा गया था रिपोर्ट में ऐसी कोई खास वजह सामने नहीं आई और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है।
 

सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को  कूपर अस्पताल से निकलकर ओशिवारा शमशान घाट ले जाया गया, जहाँ उनका अंतिम संस्कार हुआ।  सिद्धार्थ की सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल का रो-रो कर बुरा था, उन्हें किसी बात का होश ही नहीं था।

बॉलीवुड एवं कई सारे टेलीविजन स्टार्स ने सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन किए। वरुण धवन सिद्धार्थ के घर गए थे, वही कई सारे अभिनेताओं ने उन्हें सम्मान व्यक्त किया।टेलिविज़न सितारे जैसे असीम रियाज, राहुल महाजन, अली गोनी, प्रिंस नरूला, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला इन सब कलाकारों ने सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन किए।