Sidharth Shukla Postmortem : 1 दिन तक तीन डॉक्टरों द्वारा चली ऑटोप्सी जाँच, तो सामने आई मौत की असली वजह

सिद्धार्थ शुक्ला जिनका निधन महज 40 साल की उम्र में हो गया उनकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अब सामने आ गई है।

 
sidharth shukla postmortem
सिद्धार्थ की रिपोर्ट को ओशिवारा पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।


मुम्बई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार सुबह देहांत हो गया, उनकी उम्र 40 वर्ष थी और उनकी मौत से हर कोई सदमे में है। टेलीविजन इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी उनकी मौत पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सिद्धार्थ के कुछ करीबी दोस्तों का तो बुरा हाल है। इस बीच सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई। सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ओशिवारा पुलिस थाने को सौंप दिया गया है। सिद्धार्थ की मौत को जिस किसी बात की आशंका जताई जा रही थी, वैसा कुछ भी रिपोर्ट में जाहिर नहीं हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ की मौत दिल का दौरा पड़ने से ही हुई है। वहीं उनके परिवार ने भी उनकी मौत को लेकर किसी तरह की आशंका नहीं जताई। उनका कहना है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। रिपोर्ट की माने तो सिद्धार्थ की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, लेकिन उसकी रिपोर्ट में लगभग 15 दिन का समय तो लगेगा ही।
 

वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ की जांच होने के बाद अस्पताल में एंबुलेंस पहुंच चुकी है और उनके पार्थिव शरीर को जल्द ही उनके अंधेरी वाले घर पर लाया जाएगा और फिर उनका क्रियाकर्म किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनकी पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डॉक्टरों की एक टीम को गठित किया गया था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को with proof रखा गया है, क्योंकि इस पूरी प्रक्रिया को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया है। वहीं अस्पताल के मुताबिक सिद्धार्थ को परिवार द्वारा सुबह 10:30 बजे अस्पताल लाया गया था, पर अस्पताल आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।