मुश्किल में फंसे सिंगर यो यो हनी सिंह, पत्नी ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का केस

 
हनीसिंह
एक बार उसके ससुर शराब के नशे में उसके कमरे में चले गए, जब वह अपने कपड़े बदल रही थी और उनके साथ गलत हरकत भी करने की कोशिश की थी। 
 

मुंबई, डिजिटल डेस्क: फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह मुश्किलों में घिर चुके हैं। जी हाँ उनके खिलाफ पत्नी शालिनी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। शालिनी ने ‘घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005’ के तहत दिल्ली की तीस हजारी अदालत में अपने पति हनी सिंह के खिलाफ याचिका दायर की है।

तीस हजारी कोर्ट की मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के समक्ष  3 अगस्त को यह मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद सिंगर और एक्टर हनी सिंह को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्हें 28 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने हनी सिंह की पत्नी के पक्ष में एक अंतरिम आदेश भी पारित किया गया है, जिसमें कहा गया है कि हनी सिंह अपनी और अपनी पत्नी की संयुक्त संपत्ति को लेकर अभी कोई फैसला नहीं ले सकते, जब तक कि घरेलू हिंसा का मामला चल रहा है।

घरेलू हिंसा के अलावा भी कई गंभीर आरोप
हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने उन पर सिर्फ घरेलू हिंसा का ही मामला दर्ज नही कराया बल्कि उन पर औऱ उनके पिता पर भी गंभीर आरोप लगाए है। शालिनी सिंह ने अपने ससुर पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि एक बार उसके ससुर शराब के नशे में उसके कमरे में चले गए, जब वह अपने कपड़े बदल रही थी और उनके साथ गलत हरकत भी करने की कोशिश की थी। 

शालिनी के मुताबिक पिछले 10 सालों से उनके साथ हनी सिंह का पूरा परिवार क्रूरता के साथ पेश आ रहा है। हनी सिंह ने पिछले कुछ वर्षों में उसे कई बार पीटा और वह लगातार डर में जी रही है क्योंकि उसने और उसके परिवार ने उसे शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। शालिना ने घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत 20 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। इसके अलावा उसने अदालत से गायक को दिल्ली में आवास के लिए हर महीने 5 लाख रुपये का किराया देने का आदेश देने का अनुरोध किया ताकि वह अपनी विधवा मां पर निर्भर ना रह, खुद की देखभाल कर सके।