Sita: Kareena Kapoor Khan की जगह Kangana Ranaut बनेंगी माता सीता, खुद किया ऐलान

कंगना रनौत ने फ़िल्म Thalaivii में दमदार अभिनय किया।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड की क्वीन कंगना राणावत ने अपनी फिल्म Thalaivii में दमदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म में दमदार प्रदर्शन करके उन्होंने सिद्ध किया कि वह एक अच्छी अभिनेत्री हैं। कंगना राणावत ने चार बार नेशनल अवार्ड जीता है और पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
पिछले दिनों बड़ी खबर आई माता सीता का किरदार निभाने के लिए करीना कपूर खान ने 12 करोड़ मांगे। जिसको लेकर बड़ा विवाद हुआ,लोगो ने कहाँ कि, माता सीता के किरदार के लिए करीना कपूर ने करोड़ों रुपए क्यों मांग रही है। दरअसल माता सीता पर आधारित इस फिल्म का नाम सीता है। जिसमें माता सीता के किरदार को भव्य रूप से दिखाया जाएगा, इस फिल्म से हिंदी, तमिल, तेलुगू, भाषा में रिलीज किया जाएगा।
कंगना राणावत को इस रोल के लिए अब चुन लिया गया है। दरअसल करीना कपूर इस किरदार को निभाएंगे ऐसी अफवाह हो रही थी। लेकिन इन सब अफवाहों को दूर करते हुए अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि फिल्म में सीता का किरदार कंगना राणावत ही निभाएंगी।
इस बात की पुष्टि करते हुए कंगना राणावत ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया।