Birthday Special: पंजाबी इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस Sonam Bajwa आज अपना जन्मदिन मना रही हैं

Sonam Bajwa ने 2013 में अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखा था। जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया और आज वह पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस हैं।

 
sonam bajwa
सोनम बाजवा ने पंजाबी फिल्म बेस्ट ऑफ लक से अपने करियर की शुरुआत की थी।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : Sonam Bajwa का जन्म 16 अगस्त 1989 को नैनीताल में हुआ था एक्टिंग करियर के साथ-साथ सोनम एक एयर होस्टेस भी थी। उन्होंने अपना डेब्यू 2013 की पंजाबी फिल्म बेस्ट ऑफ लक से किया था। साथ ही साथ सोनम ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। Sonam Bajwa को चंडीगढ़ टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल वूमेन का खिताब 2016 और 2017 में चुका है। साथ ही साथ सोनम को पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस, Carry On Jatta 2 और Ardab Mutiyaran के लिए मिल चुका है।

इंस्टाग्राम पर है काफी पॉपुलर : सोनम बाजवा इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है और वहां वह एक से एक बोल्ड और खूबसूरत फोटोग्राफ अपलोड करती हैं, जिसे देखकर उनके फैंस और दीवाने हो जाते हैं।


बॉलीवुड में भी किया है काम : पंजाबी तमिल और तेलुगू फिल्मों के साथ-साथ सोनम बाजवा ने बॉलीवुड में भी थोड़ा बहुत काम किया है। आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म बाला में उन्होंने एक डांस नंबर किया था। 2020 में वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D में उन्होंने पम्मी नाम का किरदार निभाया था।
 

इसके साथ-साथ सोनम ने कई सारे ब्रांड एडवर्टाइजमेंट और म्यूजिक वीडियोस भी किए हैं, जिसमें उन्हें पूर्ण सफलता मिली है। सोनम ने पंजाबी टेलीविजन में "दिल दिया गल्ला" नाम के शो को भी होस्ट किया है।

सोनम पंजाबी सिनेमा की सुप्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं और उनके आने वाले प्रोजेक्ट जिंद माही  और हौसला रख जैसी बड़ी फिल्में है।