घर पर हुई आयकर विभाग की रेड पर पहली बार बोले सोनू सूद, 20 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा है इल्जाम
बीते दिनों हम सब को यह खबर सुनने को मिली कि, इनकम टैक्स द्वारा सोनू सूद के घर छापेमारी हुई है और उन्हें 20 करोड़ की टैक्स चोरी का दोषी माना गया है।

टैक्स चोरी के लगे इल्ज़ाम पर पहली बार बोले सोनू सूद।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: आप सबको बता दे कि बुधवार को यह खबर सामने आई कि सोनू सूद के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा अधिकारियों ने छापेमारी की। जिससे यह सबूत प्राप्त हुआ कि सोनू सूद ने लगभग 20 करोड़ के टैक्स को अपने अकाउंट में रखा है और उसका इस्तेमाल नहीं किया।
फैंस को लग रहा है कि अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान जो लोगों की मदद की और इतना नाम कमाया वह सब खराब हो रहा है। सोनू सूद के यहां चली हुई छापेमारी के कारण अभिनेता अपने घर से बाहर नजर नहीं आए, इस बीच खबर है कि आयकर विभाग को सोनू छूट गया था। उनसे लगभग 20 करोड के टैक्स चोरी के सुराग मिले हैं, जिसे सोनू सूद ने नकार दिया है।
सोनू सूद ने बयान देते हुए कहा कि जो भी आयकर विभाग के अधिकारियों को चाहिए था, जिस चीज की भी उन्हें जरूरत थी हमने उन्हें व सब दिया। भविष्य में भी उन्हें जिन कागजातों की जरूरत होगी, वह हम उन्हें देंगे। मैं अपने देश के सिस्टम पर बहुत विश्वास करता हूं, मैं देश के कानून को मानने वाला नागरिक हूं और मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि अगर रात में भी उन्हें किसी चीज की जरूरत होगी तो वह मैं उन्हें दूंगा।
इसके बाद सोनू सूद ने कहा कि, हर बार आपको स्टोरी बनाने की जरूरत नहीं होती है, यह टाइम बताएगा।