जल्द ही लोगो को दिखेगी Vidyut Jammwal की "Sanak", पोस्टर हुआ जारी


विद्युत जामवाल की एक्शन- पैक्ड फिल्म "सनक" का पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है।

 
image source : Vidyut Jammwal Instagram

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल पिछले दिनों अपनी सगाई को लेकर काफी चर्चा में थे। विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई की और जल्द शादी भी करने वाले हैं।

इस खबर के बाद विद्युत ने हम सब से एक और खबर शेयर की। विद्युत की एक्शन पैक फिल्म सनक, जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह फिल्म अमेरिकन फिल्म जॉन क्यू का रीमेक में होगी, पर इसे थोड़ा अलग अंदाज से दिखाया जाएगा।

इस फिल्म में विद्युत जामवाल अपनी पत्नी और उनके साथ फंसे हुए लोगों को किस तरह से बचाते हैं यह दिखाया जाएगा।

सनक के अलावा विद्युत जामवाल खुदा हाफिज का पार्ट 2 और कमांडो की अगली फ्रेंचाइजी भी करने वाले हैं।