Nayanthara Engagement Photo : साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने ब्वॉयफ्रेंड विग्रेश शिवन संग की सगाई

नयनतारा और विग्नेश शिवन के अफेयर की खबरें काफी समय से चल रही थी
 
nayanthara
दोनों एक-दूसरे को करीब 5 साल से डेट कर रहे थे
मुंबई, डिजिटल डेस्क। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन के साथ चुपचाप सगाई कर ली है। तस्वीरें वायरल होने के बाद नयनतारा ने इसका खुलासा एक टीवी साक्षात्कार में किया। 

दोनों के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर सगाई की कुछ फोटो जिसमें नयनतारा के हाथ में इंगेजमेंट रिंग नजर आ रही हैं।
 

बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन के अफेयर की खबरें काफी समय से चल रही थी। दोनों एक-दूसरे को करीब 5 साल से डेट कर रहे थे। नयनतारा के ब्वॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन ने फोटो शेयर करते हुए इसके साथ तमिल भाषा में एक दिलस्प कैप्शन भी लिखा। जिसका मतलब है मैंने अपनी जिंदगी को अंगुलियों में थामने की कोशिश की। उनके इस कैप्शन से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों ने सगाई कर ली है। नयनतारा के सोशल हैंडल पर भी सेम तस्वीर पोस्ट की गई है।

बता दें कि नयनतारा का नाम बॉलीवुड कोरियोग्राफर और एक्टर प्रभुदेवा के साथ भी जुडा था। काफी समय तक दोनों नें एक दूसरे का डेट किया फिर दोनों अलग हो गए।