Sushant Singh Rajput: फेसबुक पर हुई सुशांत सिंह राजपूत की फोटो अपडेट, फैंस ने नम आंखों से किया याद
सुशांत सिंह राजपूत की फेसबुक प्रोफाइल फोटो हुई अपडेट, फैंस ने कहा, "काश आज आप हमारे बीच है जिंदा होते"

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को गहरे सदमे में छोड़ दिया। अभी हाल ही में सुशांत सिंह को गुजरे 1 साल पूरे हुए। फैंस ने उन्हें बहुत याद किया, कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की फेसबुक प्रोफाइल की फोटो को अपडेट किया गया। थैंक्स ने इस चीज को नोटिस किया और कमेंट सेक्शन में सुशांत के प्रति उनकी भावनाओं को व्यक्त किया।
एक फैन ने यह लिखा कि, "काश आप जिंदा होते और इस प्रोफाइल पिक्चर को आपने खुद अपडेट किया होता"।
एक फैन ने लिखा कि, "मुझे एक सेकेंड के लिए लगा कि सुशांत वापस आ गया है, हम आपको बहुत याद करते हैं सुशांत"। सुशांत की फेसबुक प्रोफाइल पर इस प्रतिक्रिया को देखकर उनके फैंस ने उन्हें खूब याद किया।
पिछले साल 14 जून 2020 को सुशांत हम सब को छोड़कर चले गए थे। उनकी मौत काफी रहस्यमई थी और इसको लेकर बॉलीवुड पर कई सारे लांछन लगे।
सुशांत ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सारी हिट फिल्मों में काम किया, जैसे एम एस धोनी, छिछोरे औए शुद्ध देसी रोमांस। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी, जो उनके गुजरने के बाद डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। जिसको देखकर हंस खूब रोए और सुशांत को खूब याद किया।