Sushmita Sen : क्या सुष्मिता सेन के लिए राहु शनि और मंगल का असर बना हार्टअटैक का कारण?

Astro, Digital Desk: गुरुवार को सुष ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए सभी के साथ साझा किया. सुष्मिता सेन ने अपनी पोस्ट में इस बात की भी जानकारी दी कि उन्होंने एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) कराई है, जिसका उन्हें लाभ मिला है.
Sushmita Sen Horoscope: अगर ज्योतिष अनुसार इस ओर देखें तो इस बात को जानने में सहायता मिल सकती है जिसके कारण उन्हें क्यों दिल से जुड़े रोगों (Sushmita Sen Suffers Heart Attack) का सामना करना पड़ा है. सुष्मिता सेन की जन्म राशि वृषभ है जिसके चलते इनका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक रहा है लेकिन पिछ्ले साल से ही वृषभ राशि राहु केतु एक्सिस के कारण पीड़ा में थी.
She’s a Vibe!!! #Aarya 😉❤️🎶 pic.twitter.com/ErBNQI0RLl
— sushmita sen (@thesushmitasen) January 31, 2023
अब इस समय जन्म राशि से बारहवें भाव में राहु का गोचर हो रहा है. वहीं चंद्रमा पर मंगल का गोचर हो रहा है जो वृषभ राशि के लिए मारक का कार्य करता है. इसी के साथ इस समय शनि और मंगल जैसे पाप ग्रहों का असर इनके स्वास्थ्य को खराब करने का विशेष कारण रहा है.
जन्म राशि वृषभ है और दशा में बृहस्पति के साथ चंद्रमा का प्रभव बना हुआ है. इस समय जन्म सूर्य पर शनि की दशम दृष्टि का सिधा असर पड़ रहा है. सूर्य जो दिल संबंधी रोगों पर अपना गहरा असर डालता है.
सूर्य दिल का कारक है लेकिन इस समय वह शनि की दृष्टि से प्रभावित हो रहा है. वहीं जन्म स्थिति के राहु और केतु पर गोचर के राहु केतु का असर पड़ रहा है जिसके चलते दशा का असर हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के लिए बहुत ज्यादा संकेत देने वाला समय है.
चंद्र कुंडली से चतुर्थ भाव बहुत अधिक पीड़ा में है और चंद्रमा पर मंगल का गोचर हो रहा है. कुंडली का चतुर्थ भाव स्थान व्यक्ति के दिल का प्रतिनिधित्व करता है. यहां दो पाप ग्रहों मंगल और शनि की दृष्टि पड़ने से सिंह राशि पर इसका गहरा असर पड़ रहा है जो हार्ट से जुड़ी समस्याओं के लिए जिम्मेदार बनता है. अभी आने वाला समय भी मिलेजुले परिणाम ही दिखाता है और धीरे धीरे सुधार के संकेत देता है.
(Disclaimer: प्रकाशित जानकारी सामान्य मान्यताओं और लेखक की निजी जानकारियों व अनुभवों पर आधारित है, Mirzapur Official News Channel इसकी पुष्टि नहीं करता है)