SVC 50: शंकर ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, लीड रोल में होंगे कियारा आडवाणी और राम चरण

मुंबई, डिजिटल डेस्क: ऐस डायरेक्टर शंकर ने कुछ महीने पहले रणवीर सिंह को लेकर अपरिचित फिल्म का रीमेक बनाने का ऐलान किया था। जिसे जयंतीलाल गड़ा प्रोड्यूस करने वाले थे। लेकिन आज शंकर ने अपनी दूसरी फिल्म का भी ऐलान कर दिया है। जिसमें कियारा आडवाणी और रामचरण लीड रोल में होंगे। फिल्म की शूटिंग अन्नपूर्णा स्टूडियो हैदराबाद में होगी, यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी हिंदी तमिल और तेलुगू।
आज इस फिल्म का मुहूर्त था और पोस्टर के नीचे लिखा है वी आर कमिंग। फिल्म के पोस्टर एवं बाकी कलाकारों के कपड़ों को देखकर लगता है कि यह फ़िल्म कॉरपोरेट थीम पर बेस्ड होगी। इस फिल्म के मुहूर्त पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह मौजूद थे, साथ ही रामचरण के पिता चिरंजीवी भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने मुहूर्त शॉट का clap दिया।
रामचरण और कियारा आडवाणी के साथ इस फिल्म में दिल राजू, सुनील, अंजली, नवीन चंद्र और जयराम जैसे कलाकार भी हैं।
लगता है इस फिल्म को खत्म करने के बाद ही, शंकर रणवीर सिंह को लेकर अपरिचित का रीमेक बनाएंगे। यह फिल्म भी तीन भाषाओं में रिलीज होगी।