Swara Bhasker ने Twitter पर कहाँ "एक हिन्दू होने पर मैं शर्मिंदा हूँ", भड़क उठे Netizens

Swara  Bhasker ने Twitter पर कहा "एक हिंदू होने पर मुझे शर्म आती है, मेरा धर्म मुझे यह नहीं सिखाता"। Twitter पर भड़के लोग।

 
image source : swara bhaskar instagram

Twitter पर Swara Bhasker का एक और विवादित बयान।

Digital Desk: शुक्रवार 22 अक्टूबर को Gurugram सेक्टर 12-A एक निजी संपत्ति पर, एक मुस्लिम समुदाय(muslim community) शांतिपूर्वक  नमाज अदा कर रहे थे. तभी एक उग्र दल उनके पास से गुजरी, जिसमें ज्यादातर लोग बजरंग दल के कार्यकर्ता थे। वहां वे पहुंच गए और नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने जो लोगों से जय श्रीराम के नारे लगाने लगे इसके बाद इस इलाके में तनाव बढ़ गया।


इस बात का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर Swara Bhasker ने इस घटना के बाद कहा कि उन्हें हिंदू होने पर शर्म आती है और वे शर्मिंदा है। Swara ने आगे कहा कि मेरा धर्म मुझे यह नहीं सिखाता। इस tweet को शेयर करते हुए लोगों ने Swara Bhasker पर जमकर टिप्पणी करना शुरू कर दिया, और उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे।


एक Twitter User ने Swara Bhasker से पूछा "दीदी इस Tweet का आपको कितना रुपया मिला"। दूसरा व्यक्ति ने लिखा "तुम हिंदू हो हमे तो इस बात से शर्म आती है"। कई लोगों ने उनको ट्वीट के लिए हिंदू विरोधी कहना भी शुरू कर दिया। अंत में एक आदमी ने लिखा कि "अगर आपको हिंदू होने पर शर्म आती है तो आप हिंदू धर्म छोड़ दे"

इसके पहले भी स्वरा भास्कर ने कुछ महीने पहले तालिबान और हिंदुत्व की तुलना एक साथ कर दी थी। जिसके बाद कई सारे लोग उनसे नाराज हो गए थे और अब Swara Bhasker फिर से Twitter पर चर्चा में है।