Bhoot Police: रिलीज हुआ अर्जुन कपूर और यामी गौतम के रोमांटिक सांग "मुझे प्यार-प्यार है" का टीज़र

भूत पुलिस फ़िल्म का गाना " मुझे प्यार-प्यार है" का टीज़र रिलीज हुआ। गाने में है अर्जुन कपूर और यामी गौतम।
 
image source : Tips Official YouTube
मुझे प्यार-प्यार है गाने को अरमान मलिक और श्रेया घोषाल ने गाया है।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: भूत पुलिस फिल्म 17 सितंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम एक साथ नजर आएंगे।

इस फिल्म का पहला गाना "भूत पुलिस" एक पार्टी सॉन्ग है। जो काफी हिट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर और सैफ अली खान एक साथ ठुमका लगाते हुए नज़र आ रहे है । इस फिल्म में सैफ अली खान के ऑपोजिट जैकलिन फर्नांडिस है, वही अर्जुन कपूर के ऑपोजिट यामी गौतम।

अर्जुन कपूर और यामी गौतम की जोड़ी एकदम फ्रेश जोड़ी है। यह दोनों पहली बार एक साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। अब इस फिल्म का एक रोमांटिक गाना "मुझे प्यार प्यार है" का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

यह एक रोमांटिक सॉन्ग है. जिसमें अर्जुन कपूर और यामी गौतम रेगिस्तान एवं महल में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को अरमान मलिक और श्रेया घोषाल में साथ मिलकर गया है। इस गाने को कंपोज सचिन-जिगर ने किया है, इस गाने को लिखा प्रिया सरैया ने लिखा है।

यह गाना जल्द ही रिलीज होगा।