Tere Mere Darmiyaan: रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का हिंदी गाना, कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए भोजपुरी कलाकार

उत्तर प्रदेश, डिजिटल डेस्क: भोजपुरी कलाकार एवं संगीतकार खेसारी लाल यादव हमेशा ही अपने गाने में एक नया अंदाज लेकर आते हैं। इस बार खेसारी लाल यादव तो बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आए। खेसारी लाल यादव हिंदी गाना गाया है 'तेरे मेरे दरमियां', इस गाने को स्पीड रिकॉर्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।
खेसारी लाल यादव ने इस गाने को खुद गाया है और उनके साथ अभिनेत्री नेहा मलिक भी उनके साथ इस वीडियो सॉन्ग में है।
इस गाने में दिखाता है कि, खेसारी लाल यादव की पूर्व प्रेमिका का एक्सीडेंट हो जाता है और वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है। खेसारी लाल यादव उन्हें याद कर रोने लगते हैं और उदास हो जाते हैं। उनकी प्रेमिका उन्हें छोड़कर जल्दी ही चली जाएगी, इस बात से खेसारी लाल यादव बहुत ही दुखी हैं और गम में मदिरापान एवं धूम्रपान करने लगते हैं, जिनसे उनकी तबीयत और खराब हो जाती है।
अंत में खेसारी लाल यादव और उनकी प्रेमिका दोनों साथ ही दुनिया छोड़ कर चले जाते हैं।
यह गाना लगभग सुबह 10:00 बजे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और अभी इस गाने को 900k व्यूज आ चुके हैं। यह गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है और जल्द ही लगता है 1 मिलियन व्यूज भी पूरा कर लेगा।