Sakhiyaan 2.0 Song Out : रिलीज हो गया है Akshay Kumar और Vaani Kapoor की फिल्म BellBottom का नया गाना

इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है अक्षय कुमार और वाणी कपूर की नई फिल्म बेल बॉटम का नया गाना सखिया 2.0 जिसको स्वर दिए हैं मनिंदर बुट्टर ने।
 
image source : Saregama Youtube
फेमस पंजाबी हिट सॉन्ग "Sakhiyaan" को Re-compose किया है मनिंदर बुट्टर और तनिष्क बागची ने।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : बॉलीवुड के हिट्टेस्ट और फिटेस्ट कलाकार Akshay Kumar और ब्यूटी क्वीन Vaani Kapoor की नई फिल्म बेल बॉटम को जहां लेकर के रिलीज को जहां लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है वहीं इस फिल्म का एक नया गाना और रिलीज कर दिया गया है, जिसका नाम Sakhiyaan 2.0 है। जहां इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोगों का यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह इस साल की सबसे हिट ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी वही इस नए गाने के रिलीज होने के बाद इस गाने ने चार चांद लगा दिया है।

यह गाना फेमस पंजाबी सिंगर मनिंदर भुट्टर द्वारा कंपोज किया गया था जिसको नाकि सिर्फ देश बल्कि विश्वभर में काफी पसंद किया गया था। इस गाने को मनिंदर बुट्टर और तनिष्क बागची ने रीकंपोज किया है, जिसमें स्वर मनिंदर और सारा खान के हैं। जहां सखियां एक रोमांटिक सॉन्ग था वही सखियां 2.0 एक रोमांटिक पॉप सॉन्ग है जिस पर अक्षय कुमार और वाणी कपूर ने जमकर ठुमके लगाए हैं। इसलिए फिल्म के गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त रिसेप्शन मिल रहा है और यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है.

बता दें कि बेल बॉटम कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद थियेटर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है जिससे काफी उम्मीद लगाई जा रही है। बेल बॉटम को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है और यह एक रॉ एजेंट की कहानी है जो विमान अपहरण के मामले को सुलझाता है। अक्षय कुमार और वाणी कपूर के साथ साथ इस फिल्म में लारा दत्ता की भी खूब प्रशंसा की गई है जो इस फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं।