Spider-Man: लंबे इंतजार के बाद spider-man: no-way home की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

बड़े लंबे इंतजार के बाद spider-man फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है यह फिल्म 17 दिसंबर को थियेटर में रिलीज होगी।
 
image source : tom holland instagram

हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया था जिसे तुरंत टेक डाउन कर लिया गया था।


मुम्बई, डिजिटल डेस्क: लंबे इंतजार के बाद फैंस को के लिए spider-man: नो वे होम की रिलीज डेट का ऐलान अब कर दिया गया है। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉक्स-आफिस पर मुकाबला करते नजर आएगी। पिछली कई सारी spider-man की फिल्म को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है और इस फ्रेंचाइजी की फिल्म ने भारत में अच्छा खासा बिजनेस किया है। कुछ फिल्म ने तो 100 करोड़ तक की भी कमाई की है।

एक वीडियो में स्पाइडर मैन 3 के सितारों को निर्देशक जॉन व्हाट्स के कार्यालय के बाहर आते हुए देखा गया और रिलीज डेट की विषय पर चर्चा करते हुए नजर आए।

फिल्म के लीड स्टार टॉम हॉलैंड ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर भी किया है।

रिलीज डेट को सुनकर spider-man के फैंस अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं करना चाह रहे हैं और वह चाहते हैं कि फिल्म तुरंत की रिलीज हो जाए।

फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन लीक हो गया था लेकिन अब उसे टेकडाउन कर लिया गया है और जल्द ही विधिवत तरीके से इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जाएगा।