जौनपुर में होगी "हमार लक्ष्मी बिटिया" फ़िल्म की शूटिंग, महिलाओं के संघर्ष को दर्शाती है यह फिल्म

 
bhojpuri film Jaunpur
भोजपुरी फिल्म "हमार लक्ष्मी बिटिया" का शुभ मुहूर्त 

जौनपुर, डिजिटल डेस्क : नेवादा कजगांव रोड के समीप भोजपुरी फिल्म "हमार लक्ष्मी बिटिया" का शुभ मुहूर्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश और जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने किया।



 बता दें कि यह फिल्म महिला प्रधान है, इसमें एक महिला के संघर्ष को दिखाया गया है। एक महिला कैसे विपरित परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ती है यह इस फिल्म का मुख्य आधार है।फिल्म के निर्देशक नीलाभ तिवारी है।