बॉलीवुड सितारों पर मुसीबत की तलवार, रेप मामले में पीड़िता की पहचान उजागर करने पर अक्षय, सलमान, फरहान और अजय पर केस दर्ज़

अक्षय कुमार, सलमान खान, फरहान अख्तर और अजय देवगन समेत 35 और अन्य बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार पर केस दर्ज कर दिया गया है।
 
AJAY SALMAN AKSHAY
रेप विक्टिम का असली नाम सोशल मीडिया पर बताने हेतु इन सितारों पर दर्ज हुई F.I.R

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: 2 साल पहले हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक ऐसी भयानक घटना घटी। जहां 4 लोगों ने एक मासूम डॉक्टर के साथ बलात्कार किया था, उसे मार डाला और फिर जिंदा भी जला दिया। यह किस्सा जब भी हम सुनते हैं तो हमारे रोंगटे खड़े होते हैं और आज भी यह किस्सा लोगों के जहन में खौफनाक याद बनकर बसा हुआ है। अब दिल्ली के एक वकील द्वारा इन बॉलीवुड सितारों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बलात्कार पीड़िता का असली नाम खुलासा करने हेतु, टॉलीवुड और बॉलीवुड के 38 फिल्मी हस्तियों को गिरफ्तार करने हेतु अनुरोध किया गया है।

अनुपम खेर,फरहान अख्तर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, रवी तेजा, रकुल प्रीत सिंह, चार्मी कौर, अजय देवगन और अन्य सेलिब्रिटीज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिन्होंने ट्वीट करते समय पीड़िता के असली नाम का उल्लेख किया था।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के एक वकील गौरव गुलाटी ने इस संबंध में मशहूर हस्तियों के खिलाफ सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 228 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई है। तीस हजारी कोर्ट में पिटीशन भी फाइल कर दिया है जिसमें यह कहा गया है कि यह सितारे अच्छे नागरिक नहीं है।

गुलाटी इसी बात पर अड़े रहे, सेलिब्रिटीज ने उस रेप पीड़िता का नाम क्यों ट्वीट में जाहिर किया, जबकि कानून हमें ऐसा करने से बाध्य करता है। फिल्मी सितारे हम सब को मोटिवेट करने हेतु काम करना चाहिए नाकि इस तरह की गलती करने के लिए। समाज एवं सोशल मीडिया में उनकी एक जिम्मेदारी है जिसको उन्होंने नहीं निभाया है। इसलिए उन पर यह एफ आई आर दर्ज की जा रही है।