फिर गड्डी लेकर निकलेंगे तारा सिंह, जल्द शुरू होगी Gadar 2 की शूटिंग, इस बार लड़ेंगे अपने पुत्र के लिए लड़ाई
सनी देओल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है, सनी देओल एक बार फिर गदर फिल्म में तारा सिंह के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे।

डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा निभाएंगे, सनी देओल के पुत्र का किरदार।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: बीते दिनों से एक बढ़िया खबर हमें सुनने को मिल रही है। इस खबर को सुनकर सनी देओल के चाहक बेहद प्रसन्न हो जाएंगे। सनी देओल में साल 2001 में गदर जैसी हिट फिल्मों का काम किया था। सनी देओल को काफी पसंद किया गया , और यह फ़िल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई।
EXCLUSIVE: Anil Sharma gears up for Gadar 2 from November with Sunny Deol, Utkarsh and Ameesha Patel#Gadar2 #SunnyDeol #AmeeshaPatel #AnilSharmahttps://t.co/js1qWriJdP
— Pinkvilla (@pinkvilla) September 23, 2021
अब खबर यह आ रही है की इसी फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। पहली फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाया था, जो अपने प्रेम के लिए पाकिस्तान चले जाते हैं और अमरीश पुरी से लड़ाई करते हैं। लेकिन दूसरे भाग में सनी देओल अपने पुत्र के लिए लड़ाई लड़ेंगे। दरअसल गदर 1 फिल्म में जिन्होंने सनी देओल के पुत्र का किरदार निभाया था, वह डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे थे। अब दूसरे भाग में वही छोटे बालक के लिए तारा सिंह लड़ाई करते हैं और कहानी को आगे बढ़ाते हैं।
2018 में कर चुके हैं अपना डेब्यू :
डायरेक्टर अनिल शर्मा के पुत्र उत्कर्ष शर्मा फिल्मो में 2018 में अपना डेब्यू कर चुके हैं। जिनमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे।