बाप-बेटे दोनों के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, जानिये कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया सबसे ग्लैमरस है, इस बात में कोई दो राय नहीं है। चाहे अभिनेता हो या अभिनेत्री, सभी ने अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर रखे हैं। हालांकि जहां बात अदाकारी की आती है, वहां हमेशा अभिनेत्रियों ने ही बाज़ी मारी है। फ़िल्मी जगत में काम करने वाली हसीनाओं ने हमेशा से लोगों के दिलों पर राज किया है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी अभिनेत्री ने बाप और बेटे दोनों के दिलों पर राज किया हो? शायद नहीं, तो आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बाप और बेटे दोनों के ही साथ रोमांस किया है। नीचे स्क्रॉल करें और जानें कौन हैं वह अदाकाराएं जिन्होंने बड़े परदे पर बाप के साथ-साथ बेटे से भी ऑन स्क्रीन इश्क़ लड़ाया है।
हेमा मालिनी
इस लिस्ट में श्रेष्ठ स्थान पर हैं हमारी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, वह बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। हेमा मालिनी ने फिल्म 'सपनों का सौदागर' में बॉलीवुड एक्टर राज कपूर के साथ काम किया है। साथ ही, उन्होंने राज कपूर के बेटे और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'हाथ की सफाई' में रोमांस किया है।
डिंपल कपाड़िया
लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुशोभित है बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल डिंपल कपाड़िया। इन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म "बॉबी" से की थी। वैसे इन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो पिता पुत्र की जोड़ी के साथ काम किया है। डिंपल कपाड़िया ने धर्मेंद्र और सनी देओल के साथ-साथ विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना के साथ भी काम किया। वह धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'बंटवारा' में नज़र आई तो वहीं सनी देओल के साथ फिल्म 'नरसिम्हा' में रोमांस करती नज़र आईं। फिल्म 'इंसाफ' में इन्होंने विनोद खन्ना के साथ काम किया, वहीं 'दिल चाहता' है में अक्षय खन्ना के साथ बड़े परदे पर नज़र आईं।
जया प्रदा
अब हम बात करने वाले हैं जया प्रदा की, यह बॉलीवुड के सबसे हसीं नामों में से एक है। इन्होंने अपनी अदाकारी से काफी बड़ा फैनबेस बनाया था। अपने समय की यह सबसे हसीन और कामयाब हस्तियों में से एक हैं। जया प्रदा ने धर्मेंद्र और सनी देओल दोनों के ही साथ काम किया है। उन्होंने 'फ़रिश्ते', 'शहज़ादे' जैसी फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर किया है। वहीँ धर्मेंद्र के पुत्र सनी देओल के साथ जया प्रादा ने फिल्म 'वीरता' में काम किया है।
अमृता सिंह
लिस्ट में अगला नंबर है अभिनेत्री अमृता सिंह का। अमृता सिंह एक्टर सैफ अली खान की पहली पत्नी और अभिनेत्री सारा अली खान की माँ है। इन्होंने फिल्म 'बेताब' में सनी देओल के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालाकिं बाद में यह धर्मेंद्र की हीरोइन के तौर पर भी नज़र आईं। फिल्म 'सच्चाई की ताक़त' में इन्होंने धर्मेंद्र के साथ काम किया है।
श्री देवी
अब बारी आ गई है बॉलीवुड की हवा हवाई, दिवंगत अभिनेत्री श्री देवी की। बॉलीवुड के सबसे कामयाब नामों में से एक है श्री देवी। इनके अभिनय, नृत्य और आदाओं का शायद ही कोई दीवाना नहीं होगा। इन्होंने फिल्म 'नाकाबंदी' में धर्मेंद्र के साथ काम किया था तो वहीं धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल के साथ यह फिल्म 'राम अवतार' में नज़र आई थी।
माधुरी दीक्षित
लिस्ट में अगला नंबर है बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का। इनके नृत्य, हुस्न, अदाओं के तो सभी दीवाने हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्होंने भी बाप और बेटे दोनों के ही साथ स्क्रीन पर रोमांस किया है? जी हां, माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'दयावान' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ थे एक्टर विनोद खन्ना। फिल्म में बोल्ड सन के चलते माधुरी शुरूआती दिनों में ही खूब पॉपुलर हो गईं थीं। बाद में इन्होंने अक्षय खन्ना के साथ फिल्म 'मोहब्बत' में काम किया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन
लिस्ट में आखिरी नाम है नीली आँखों वाली अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन का। ऐश्वर्या ने कई फिल्मों में अपने काम से सबका दिल जीता है। नृत्य हो या अभिनय हर जगह उन्होंने खुद को निपुण साबित किया है। फिल्म 'बंटी और बबली' का एक गाना बहुत प्रचलित है, कजरारे -कजरारे । इस गीत में ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों के ही साथ जलवे बिखेरती नज़र आती हैं।