पर्दे पर ही रिलीस होंगी यह बॉलीवुड फिल्में, पढ़े सभी फिल्मी की रिलीस डेट

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के सभी फिल्मों की थियेटर रिलीज पर रोक लगा दी गई थी जिसकी वजह से सभी फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज करना पड़ रहा था और थिएटर का मजा कोई नहीं ले पा रहा था। लेकिन अब महाराष्ट्र की सरकार ने सिनेमाघरों को वापस खोलकर बॉलीवुड फिल्मों को थियेटर में रिलीज होने की इजाजत दे दी है।
तो आइए बात करते हैं इन फिल्मों की थियेटर रिलीज डेट के बारे में।
Chandigarh Kare Aashiqui :
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ कड़े आशिकी थियेटर में रिलीज होगी और यह फिल्म 10 दिसंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Yash Raj Films:
यशराज फिल्म के हेड आदित्य चोपड़ा ने यह साफ कर दिया था कि वह अपनी किसी भी फिल्म को ऑनलाइन रिलीज नहीं होने देंगे उनकी फिल्म थिएटर पर ही रिलीज होगी और ऐसा ही होगा। बंटी बबली 2 से लेकर शमशेरा तक उनकी हर फिल्म थियेटर में रिलीज होगी। यानी अक्टूबर से लेकर मार्च तक आपको यशराज फिल्म की हर एक फिल्म हर महीने रिलीज होते दिखाई देगी।
83:
कपिल देव और 1983 के वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म 83 जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी, शायद फिल्म आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ती नजर आएगी।
Sooryavanshi:
एंटी टेररिज्म स्क्वाड का किरदार निभाते हुए अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है, वह इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।