इन खूबियों ने बना दिया Amitabh Bachchan को सदी का महानायक, इलाहाबाद से है गहरा संबंध


11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन एक महाउत्सव की तरह मनाया जाता है। आइये, आज बात करते हैं, अमिताभ बच्चन के उसूलों की जिसकी वजह से उन्हें जीवन में सफलता एवं लोकप्रियता हासिल हुई।

 
image source : Amitabh Bachchan INSTAGRAM


Happy Birthday Amitabh Bachchan

मुंबई, डिजिटल डेस्क: अगर हमें कुछ जीवन में सफल होना है, तो उसके लिए इंसान में खूबियों का होना बहुत जरूरी होता है। बिना खूबी के कभी भी कोई इंसान सच्ची सफलता नहीं प्राप्त कर सकता। हम सबके सामने सफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है, सदी के महानायक "अमिताभ बच्चन"

 जिन्होंने अर्श से फर्श तक का सफर इलाहाबाद से लेकर मुंबई तक तय किया।

आज अमिताभ लोगों के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ अपने जीवन में बड़ी डिसिप्लिन लाइफ़ जीते हैं। जिसकी वजह से वे आज इतनी महान कलाकार हैं और लोगों द्वारा उन्हें सदी का महानायक कहा जाता है।

सबसे पहली एवं खास बात अमिताभ बच्चन को लेकर यह है कि वह अनुशासन में विश्वास रखते हैं। फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन के अनुशासन को लेकर काफी तारीफ की जाती है। बताया जाता है कि अमिताभ टाइम के पक्के हैं और हर फिल्म के सेट पर हमेशा समय पर पहुंचते हैं, जिसकी वजह से हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है।

परिश्रम, अमिताभ परिश्रम में भी विश्वास रखते हैं। जब तक कोई सीन वे परफेक्ट नहीं देते तब तक वे उसे देते ही रहते हैं। ताकि वह एक परफेक्ट हो जाए।

नए प्रयोग करने का साहस भी अमिताभ बच्चन के अंदर हमेशा से रहा है। 1990 के दशक में जब अमिताभ बच्चन की कई सारी फिल्में फ्लॉप होने लगी, तो उन्हें काम मिलना बंद हो गया। उसके बाद वह राजनीति में उतर गए। लेकिन सन 2000 में अमिताभ बच्चन ने साहस दिखाया और फिर से बॉलीवुड में वापसी की जिसके बाद आज वह सदी के महानायक बन गए।

अमिताभ बच्चन सबके हमेशा सबके लिए अच्छा सोचते हैं और अच्छा करने की कोशिश करते हैं। चैरिटी-डोनेशन किसी गरीब की मदद करना, अमिताभ हमेशा उस व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे रहते हैं।