Ganpath: रिलीज़ हुआ Tiger Shroff की फ़िल्म GANPATH का टीज़र, फैंस को भा गई टाइगर की एंट्री
Tiger Shroff की फ़िल्म Ganpath का टीज़र रिलीज़ हो गया है, यह फ़िल्म 23 december 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: पूजा एंटरटेनमेंट की फ़िल्म GANPATH का टीज़र अब रिलीज हो गया है। इस फ़िल्म में Tiger Shroff लीड रोल में नजर आएंगे, फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सैनन भी लीड रोल में नज़र आएंगी।
टाइगर अपनी एंट्री में बोलते है, "अपन का दो बाप है ,एक जनता और भगवान् . दोनों ने बोलै आने को, तोह आपण आ रहे "
GANPATH को विकास बहल डायरेक्ट करेंगे, वही इस फ़िल्म को वाशु भगनानी प्रोड्यूस करेंगे।
Ganpath फ़िल्म में मोर्डरन ज़माने को दिखाया जाएगा।इस फ़िल्म को पार्ट्स में बनाया जाएगा, फ़िल्म के पहले पार्ट के टीज़र को अभी रिलीज किया गया है। यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमे टाइगर श्रॉफ देसी अंदाज़ में नज़र आएंगे।
वही इस फ़िल्म की सफलता, फ़िल्म के अगले पार्ट्स बनने पर निर्भर करंगे।