क्या पंसद आते है Neha Kakkar और Sonu Kakkar को अपने भाई Tony Kakkar के गाने? टोनी ने खुद किया खुलासा

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: टोनी कक्कड़ एक बहुत ही मशहूर सिंगर और सॉन्ग प्रड्यूसर है वह सिंगर नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ के भाई है। तीनो भाई बहन ने म्यूजिक जगत में अपनी एक अलग पहचान बना कर रखी है और साथ में कई सारे हिट गानों पर काम भी किया है।
टोनी कक्कड़ ने सावन आया है, खुदा भी, मिले हो तुम, कोका कोला तू, धीमे-धीमे, जैसे कई सारे हिट सॉन्ग दिए हैं। वही हाल ही में सोनू सूद के साथ उनका एक गाना "साथ क्या निभाओगे" इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। Tony Kakkar ने बताया कि जब वह अपनी बहनों से अपने गाने के बारे में पूछते हैं। तो दोनों बहनों का रिएक्शन अलग-अलग रहता है।
जहां नेहा कक्कड़ को अगर टोनी का कोई गाना पसंद आता है, तो वह उस गाने पर डांस करने लगती हैं और तालियां बजाने लगती है। जिससे टोनी को यह पता चल जाता है कि यह गाना अच्छा बना है। वहीं अगर सोनू की बात करें तो अगर सोनू टोनी से कहते हैं कि, कल बताती हूं! मुझे थोड़ा समय दे! इसका मतलब है कि सॉन्ग उतना अच्छा नहीं बना है या अगर वह यह कह देती हैं कि तुम्हें सोशल मीडिया पर तो व्यूज मिल जाएंगे पर मेरे हिसाब से यह उतना खास गाना नहीं है।
वहीं अगर सोनू के नए गाने की बात करें तो उन्होंने कहा कि इस सॉन्ग के लिए उनके माता-पिता से भी पूछना जरूरी था। क्योंकि यह 90 के दशक में अल्ताफ राजा का सुपरहिट सॉन्ग है। इस गाने को रीमेक किया गया है, जिसे फराह खान ने डायरेक्ट किया है।