Bhojpuri Cinema: Social Media पर Viral Trishakar Madhu का एक और Video, MMS Leak होने से काफ़ी परेशान होना पड़ा था

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली अदाकारा Trishakar Madhu का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें वह रेड ड्रेस पहने गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं।

 
self

2 चोटी बांधे, लाल ड्रेस पर Trishakar Madhu ने दिए गजब के Expressions

डिजिटल डेस्क: बीते दिनों आप सब ने Trishakar Madhu के बारे में खबर पढ़ी होगी, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा एवं उनका जमकर मजाक भी बढ़ाया गया।

दरअसल, तृषाकर मधु का एक ऑनलाइन एमएमएस लीक(MMS LEAK) हो गया था। जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनका मजाक भी उड़ाया, इस बात से तृषाकर मधु काफी परेशान हुई और उन्हें कई सारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

लेकिन अब सब कुछ ठीक है Trishakar Madhu भी अपने काम पर फोकस कर रही है और हाल ही में उनका एक नया sizzling वीडियो सोशल मीडिया पर उनके द्वारा upload किया गया। जिसमें वे 2 चोटी बांधे लाल ड्रेस पहने, लाल लिपस्टिक लगाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के गाने पर लिप्सिंग कर रही हैं, जो उनके फैंस और फॉलोअर्स को काफी पसंद आ रहा है। यह गाना नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म "बोले चूड़ियां" का है, इस फिल्म में उनके साथ तमन्ना भाटिया भी थी।

इसे भी पढ़े - Bhojpuri Cinema : MMS लीक होने पर, जमकर ट्रोल हो रही है एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu

वीडियो में Trishakar Madhu हाथ में मोबाइल पकड़े हुए नवाज के इस गाने पर लिप्सिंग कर रही हैं। जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, फैंस ने जमकर उनकी खूबसूरती की तारीफ की और कुछ फैंस ने भद्दे कमेंट भी किए।

सोशल मीडिया पर एमएमएस लीक होने के बाद Trishakar Madhu महीनों गायब थी। लेकिन अभी कुछ महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फिर से वापसी की है और एक फिल्म भी साइन की है, जिसमें वह लीड किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।