Arrest Swara Bhaskar : बुरा फंसी स्वरा भास्कर, तालिबान से की हिंदुत्व की तुलना, ट्विटर पर उठी गिरफ्तारी की मांग
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में है और उनके खिलाफ गाजियाबाद पुलिस थाने में एफ आई आर भी दर्ज हो गई है।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : स्वरा भास्कर आए दिन कोई न कोई ट्विटर पर ऐसी बात कह देती हैं जिसकी वजह से वह विवादों में फंसी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट में तालिबान की तुलना हिंदुत्व से कर दी। उसके बाद ट्विटर पर यूजर्स का आक्रोश उनके खिलाफ बढ़ता गया और उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है। साथ ही साथ लोग सोशल मीडिया पर लगातार स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक मुहिम सी छिड़ गई है।
स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके कहा :
"हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते और हम तालिबान के आतंकी हमलों से टूट गए हैं जिससे हम सब पूरी तरह से सदमे में हैं। हम तालिबान के आतंक से शांत नहीं हो सकते और हम सभी हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे माननीय और नैतिक मूल्य पीड़िता या उत्पीड़न की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए"
This tweet is hurting my sentiments as an Indian and as a Hindu
— Yukti Rathi (@AdvYuktiRathi) August 17, 2021
I have filed a criminal complaint against @ReallySwara for creating hatred between communities and hurting my sentiments
Pls take action @myogiadityanath@shalabhmani @Uppolice @HinduEcosystem_ @KapilMishra_IND https://t.co/dQLkBSfdB7 pic.twitter.com/LCmEvQg9E9
इसी ट्वीट को लेकर स्वरा भास्कर के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस स्टेशन में F.I.R रजिस्टर हो गई है, जिसमें यह लिखा है कि उन्होंने हिंदुओं के रिलीजियस सेंटीमेंट्स को हर्ट किया है और वह सोसाइटी में नेगेटिविटी फैला रही है जिसकी वजह से उन पर एफ.आई.आर दर्ज की जा रही है।
अब देखना होगा कि इसके बाद स्वरा भास्कर क्या जवाब देती हैं