Kapil Sharma के शो पर आए Udit Narayan, Anuradha Paudwal और Kumar Sanu, लगा हसी का तड़का


कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे 90 के दशक के मशहूर सिंगर उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू।

 
image source : Instagram

हंसी के साथ लगा, सुर का तड़का।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: 6 महीने के बाद कपिल शर्मा का नया सीजन अब शुरू हो गया है
 सीजन शुरू होते ही एक से बढ़कर एक दमदार एपिसोड बनते जा रहे हैं और मशहूर हस्तियां इस शो पर अपनी उपस्थिति देती जा रही है।

वहीं इस हफ्ते कपिल के शो पर संगीत का तड़का लगा। जहां 90 के दशक के मशहूर सिंगर कुमार सानू उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल ने शो पर अपनी उपस्थिति दी। एपिसोड में इन तीनों ने अपने फिल्मी सफर को लेकर कुछ बढ़िया और यादगार किस्से बताएं। वही साथ ही साथ अपने मशहूर गीतों को भी गुनगुनाया।


शो पर कृष्णा अभिषेक भी वापस आए और उदित नारायण को देखकर बोले आपको देखकर मामा जी की याद आ गई।