Udita Goswami Birthday: ज़बरदस्त डेब्यू के बाद भी, बॉलीवुड इतिहास के पन्नों में कहीं खो सी गई उदिता गोस्वामी

उदिता गोस्वामी ने अपनी बॉलीवुड कैरियर का डेब्यू "पाप" फ़िल्म से किया, जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम।
 
udita goswami
उदिता गोस्वामी ने डायरेक्टर मोहित सूरी से 2013 में शादी की थी।


मुंबई, डिजिटल डेस्क: उदिता गोस्वामी का जन्म देहरादून में हुआ था। उदिता के पिता बनारस के थे, वही उनकी माता शिलांग से और उनकी दादी नेपाली थी। उदिता गोस्वामी ने अपने पूरी पढ़ाई देहरादून से की, फिर उन्होंने मॉडलिंग को अपना कैरियर चुना और वह मुंबई चली आई। मॉडलिंग के साथ उन्होंने एक्टिंग करना शुरू किया। उदिता ने पूजा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म "पाप" से शुरआत की थी। उसके बाद उदिता ने "जहर" फ़िल्म में काम किया, जिसे उनके होने वाले पति मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था।

उदिता की फ़िल्म ज़हर का गाना "अगर तुम मिल जाओ" और "वो लम्हे" आज भी बॉलीवुड का एक सुपरहिट गाना है, जो लोग आज भी गुनगुनाते है।

उदिता गोस्वामी ने अपने कैरियर में कुल 14 फिल्में की, जिसमें उनकी आखरी फ़िल्म "डायरी ऑफ आ बटरफ्लाई" थी। इस फ़िल्म में काम करने बाद उन्होंने बॉलीवुड से संन्यास ले लिया।

उदिता का मोहित सूरी के साथ बड़े लंबे समय तक अफेयर चला। फिर दोनों ने 2013 में साथ शादी करली और 2 बच्चों के माता-पिता है। उदिता के पति मोहित सूरी ने बड़ी हिट फिल्में डायरेक्ट की है - एक विलीन, आशिकी 2 और मलंग।