Bollywood: Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने करली है Engagement?, फैंस दे रहे है बधाई

खबर आ रही थी कि, विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने कर ली है engagement

 
katrina kaif and vicky kaushal
अभी हाल ही में दोनों को Shershaah फ़िल्म की screening में साथ देखा गया था।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : खबर आ रही थी कि, विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने एक दूसरे से सगाई कर ली है। जिसमें उनके परिवार के गिने-चुने सदस्य मौजूद थे। खबर को सुनते ही दोनों एक्टर्स के फैंस अपनी खुशी को काबू में नहीं कर पा रहे थे।

लेकिन अब इन खबरों को झूठा बताते हुए कैटरीना कैफ की टीम ने यह कहा है कि कटरीना और विकी कौशल ने सगाई नहीं की है और यह खबर पूर्णरूप झूठी है।



बता दें कि, पिछले साल से यह खबर उड़ती हुई जा रही है कि कटरीना कैफ और विकी कौशल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इस खबर को कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने खुद कभी पुष्टि नहीं दी, पर वह कई बार एक साथ बॉलीवुड पार्टीज में देखे गए हैं।

बीच में हर्षवर्धन कपूर ने इस बात की पुष्टि की थी, विक्की कौशल और कटरीना कैफ Live-in Relationship में है, और दोनों एक साथ रह रहे है।

खैर, लगता है Vicky Kaushal और Katrina Kaif के फैंस को इस खबर के सच होने के लिए और लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा।