मिर्ज़ापुर की बहू बनेंगी कटरीना कैफ, जल्द होने वाली है विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जल्दी शादी होने वाली है। लेकिन क्या आपको पता है, शादी होने के बाद कटरीना कैफ मिर्ज़ापुर की बहू बन जाएंगी।

मुंबई, Digital Desk: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का लव अफेयर एक-दो साल पहले से शुरू हुआ था। इनके लव अफेयर की चर्चा मीडिया में कई बार उठी, लेकिन इन दोनों ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया। लेकिन पब्लिक में कई बार इन्हें एक साथ देखा गया है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी जोधपुर में होने वाली है। लेकिन क्या आपको पता है कि शादी होने के बाद कटरीना कैफ मिर्ज़ापुर की बहू बनेंगी।
मिर्ज़ापुर की बहू कटरीना कैफ:
विक्की-कैटरीना की शादी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मेहमानों का मोबाइल फोन इस्तेमाल करना मना है, वहीं अन्य तरह के कड़े प्रावधान शादी में लगाए गए हैं। इसके बीच एक खबर यह आ रही है जो कम लोगों को पता होगा कि शादी के बाद कटरीना कैफ पंजाब के मिर्ज़ापुर की बहू बन जाएंगी। जी हां, एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के पुत्र विक्की कौशल है एवं ये लोग मूलतः होशियारपुर मिर्ज़ापुर गाँव के निवासी है, यह गांव कस्बा टांडा उड़मुड़ के नजदीक है।
यह शादी काफी हाई लेवल की है, इसलिए विक्की कौशल के परिवार के सदस्य मीडिया से दूरी बनाए जा रहे हैं। फिलहाल विक्की कौशल का पूरा परिवार राजस्थान पहुंच गया है। विक्की कौशल और सनी कौशल दोनों ही अपने पिता के साथ अक्सर गांव आया-जाया करते हैं। वहां यह लोग गांव वालों से घुल-मिलकर रहते हैं। गांव वाले भी विक्की और कटरीना की शादी से काफी खुश हैं, उन्होंने इस बात का इंतजार है कि जल्दी ही कैटरीना कैफ उनके गांव आए, ताकि उनके साथ वे फोटो खींचवा सकें।
9 दिसंबर को शादी:
विक्की और कैटरीना की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सबसे बड़े होटल में होने वाली है। इसके लिए उन्होंने 45 से ज्यादा होटल बुक किए हैं एवं अपने रिश्तेदारों को आग्रह किया है कि, वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।