Commando स्टाइल में Vidyut Jammwal ने किया Nandita Mahtani के साथ अपना रिश्ता पक्का

विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी ने कर ली सगाई।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी की सगाई की खबर उड़ी थी, जब दोनों ताजमहल पर एक साथ दिखे और खबर ये है कि दोनों ने अंगूठे चेंज कर ली है और अब दोनों engaged हैं।
लेकिन विद्युत जामवाल ने और नंदिता महतानी दोनों ने ही इस खबर को कभी सच नहीं माना और इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया।
इसके बाद आज विद्युत जामवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला जिसमें वह और नंदिता मेहतानी ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
विद्युत जामवाल ने कैप्शन में लिखा
"Did it a Commando Way"
इसके पहले विद्युत जामवाल ने जिनको भी डेट लिया उनके बारे में कभी कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई। लेकिन इसके पहले फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया को डेट कर चुकी हैं। दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों अलग हो गए और अब दोनों अच्छे दोस्त है।
फिलहाल मिर्जापुर ऑफिशियल की तरफ से विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी को ढेरों बधाई।