बॉक्सिंग रिंग में होगी Vijay Devarakonda और Mike Tyson की लड़ाई, फ़िल्म Liger में नज़र आएंगे
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की अगली में फिल्म हॉलीवुड स्टार और बॉक्सर माइक टाइसन भी नज़र आएंगे।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: जब से महाराष्ट्र की सरकार में महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है। तब से सभी बड़ी-बड़ी से उन्होंने अपनी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। जैसे सूर्यवंशी, 83 और यशराज फिल्म की सारी फिल्मों में अपनी रिलीज डेट को अनाउंस कर दिया है।
इसके साथ-साथ करण जौहर ने भी उस में रिलीज होने वाली अगली फिल्म का पोस्टर एवं उससे जुड़े कुछ बात सबके सामने जाहिर की है। दरअसल, जोहर पहली बार विजय देवरकोंडा को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं, फिल्म का नाम है LIGER। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे साथ में नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर को देखकर लगता है कि यह फिल्म बॉक्सिंग पर आधारित है। इस फिल्म में विजय बॉक्सर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। साथ ही साथ विजय देवरकोंडा का मुकाबला इस बार अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन के साथ होगा।
दरअसल माइक टायसन विश्व के सबसे मशहूर एवं बढ़िया बक्सर में से एक माने जाते हैं।
यह ऐसा पहली बार होगा कि माइक टायसन किसी बॉलीवुड फिल्म में अपनी उपस्थिति देंगे। इस फिल्म को पूरी जगरनाथ ने डायरेक्ट किया है। वही चार्मी कौर और करण जौहर इस फिल्म के प्रड्यूसर होंगे, यह फिल्म कई सारी भाषाओं में रिलीज की जाएगी।