कमीने के बाद अब कुत्ते लेकर आ रहे है विशाल भारद्वाज, बेटे आसमान भारद्वाज करेंगे फ़िल्म को डायरेक्ट

इस फिल्म की कहानी विशाल भारद्वाज और पुत्र आसमान भारद्वाज ने मिलकर लिखी है, इसकी शूटिंग 2021 के अंत में शुरू होगी।

 
Kuttey

फिल्म में होंगे अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरूद्दीन शाह और राधिका मदन जैसे कलाकार।


मुम्बई, डिजिटल डेस्क: फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज ने अपनी नई फिल्म "कुत्ते" का ऐलान किया। जिसके साथ ही साथ उनके पुत्र आसमान भरद्वाज फिल्म मेकिंग की दुनिया में कदम रखेंगे। इस फिल्म में लीड रोल में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, राधिका मदन, कुमुद मिश्रा और शरदूल भारद्वाज नजर आएंगे। इस फिल्म को प्रोड्यूस विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज लव रंजन,अंकुर गर्ग और T-Series मिलकर करेंगे।
 


फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म को विशाल भारद्वाज द्वारा आसमान भारद्वाज ने मिलकर लिखा है। आकाश ने न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है और अपने पिता की फिल्म सात खून माफ और पटाखा में वह असिस्टेंट रह चुके हैं।

बेटे के साथ काम कर रहे अनुभव को विशाल भारद्वाज ने काफी खास बताया उन्होंने कहा कि, वह देखना चाहते हैं कि उनके पुत्र इस फिल्म पर कैसे काम करते हैं।

वही लव फिल्म और विशाल भारद्वाज फिल्म्स पहली बार एक साथ एक प्रोजेक्ट पर आ रहे हैं। जिसके लिए विशाल काफी उत्साहित हैं। फिल्म में दिग्गज कलाकार भी मौजूद है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी। वही लव रंजन ने भी कहा कि वह विशाल भारद्वाज जिस तरह से कहानियां व्यक्त करते हैं, वह काफी सराहनीय है। इसलिए उनके साथ काम करके बहुत मजा आएगा।

फिल्म के संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और उसके बोल गुलजार साहब लिखेंगे।