Wedding In Bollywood : Anil Kapoor की छोटी बेटी Rhea Kapoor आज करेंगी शादी, जानिए कौन होंगे Anil Kapoor के दामाद

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : बॉलीवुड के एवरग्रीन सुपरस्टार Anil Kapoor की छोटी बेटी और प्रोड्यूसर Rhea Kapoor आज अपने बॉयफ्रेंड Karan Boolani से शादी करने वाली हैं. बताया जा रहा है कि यह दोनों पिछले 13 साल से रिलेशनशिप में है, अनिल कपूर के जुहू वाले बंगले पर दोनों की शादी होने जा रही है और ऐसे में उनके घर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। कुछ दिन पहले ही सोनम कपूर लंदन से 1 साल बाद वापस लौटी हैं, शायद वह इसी शादी की तैयारी करने के लिए वापस आई थी।
सूत्रों के अनुसार Rhea Kapoor की शादी का फंक्शन 3 दिनों तक चलेगा, वही शादी समारोह में केवल परिवार और दूल्हा-दुल्हन के करीबी दोस्तों को ही शामिल किया जाएगा।
Karan Boolani : बता दें कि करण बुलानी एक फिल्ममेकर है, करण ने कई सारे विज्ञापन बनाए हैं और कई सारी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम भी किया है।
वही Sonam Kapoor की छोटी बहन रिया ने कई सारे फिल्में प्रोड्यूस की है जिसमें ज्यादातर सोनम कपूर ही नजर आई हैं, फिल्म जैसे Aisha और Veere Di Wedding उन्होंने ही प्रोड्यूस की है, बताया जा रहा है ताकि जल्दी से एक फिल्म भी डायरेक्ट करने वाली हैं, पर अब Rhea Kapoor अपने जीवन की एक नई शुरआत करने जा रही है।