जब न्यूज़-चैनल वालो और Mona Singh में लग गयी थी शर्त, एक तस्वीर पाने को हो गए थे न्यूज़वाले परेशान
कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी है, मोना सिंह।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: मोना सिंह का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। मोना सिंह के पिता आर्मी ऑफिसर हुआ करते थे। मोना सिंह को अलग-अलग जगह ऑडिशन पर जाने के लिए काफी कष्ट उठाना पड़ता था और सन 2003 में उन्हें जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल में ब्रेकथ्रू मिला।
यही वो सीरियल था जिसे लेकर Mona Singh, सोनी चैनल और न्यूज़ चैनल वालों के बीच शर्त लग गई थी। दरअसल, जब मोना सिंह ने जस्सी जैसी कोई नहीं है, जैसा हिट सीरियल में काम करना शुरू किया, तो उनका लुक अलग हुआ करता था। जिसकी वजह से किसी ने मोना सिंह का असली चेहरा नहीं देखा था। सीरियल में मोना सिंह बड़े-बड़े चश्मे लगाती थी, सलवार सूट पहनती थी और नकली दांत लगाती थी। जिसकी वजह से मोना असल में कैसी दिखती है, कोई पहचान नहीं पाता था। शुरुआत में न्यूज़ चैनल और सोनी टीवी के बीच शर्त लग गई कि, वह मोना सिंह का असली चेहरा देख कर ही रहेंगे। जिसकी वजह से मोना सिंह को हर वक्त अपने किरदार में ही रहना पड़ता था और नकली दांत एवं मोटे-मोटे चश्मा लगाकर ही एयरपोर्ट और अन्य जगहों पर घूमना पड़ता था।
जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे हिट सीरियल से मोना सिंह को काफी ज्यादा सफलता मिली। जिसके बाद टेलीविजन पर उन्होंने डांस रियलिटी शो एवं अन्य प्रकार के रियलिटी शो में हिस्सा लिया।
2009 में मोना सिंह ने 3 इडियट्स जैसी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म में काम किया। जिसमें वह करीना कपूर की बड़ी बहन बनी थी। मोना सिंह की डिलीवरी वाला सीन आज भी लोगों के बीच यादगार है। मोना सिंह आमिर खान और करीना कपूर के साथ एक बार फिर फिल्म Laal SinghChaddha में नजर आएंगी।
निजी जीवन की बात करें तो मोना सिंह ने राजगोपालकृष्णा नाम के फिल्ममेकर से शादी की और अपने छोटे से परिवार में वह काफी खुश हैं।