क्यों पूछ रहे है Rajkumar Rao और Kriti Sanon "अब हमारा हीरो क्या करेगा"?

फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं, Kriti Sanon और Rajkumar Rao।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: आज सुबह से ही इंटरनेट पर Rajkumar Rao और Kriti Sanon के पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रही है और पोस्ट के द्वारा राजकुमार राव और कृति सेनन हम सब से यह सवाल पूछ रहे हैं कि "Ab Hmara Hero ya Karega?"
दरअसल Rajkumar Rao और Kriti Sanon की आने वाली फिल्म को लेकर यह एक प्रमोशन की स्ट्रेटेजी है। Rajkumar Rao और Kriti Sanon जल्द ही अपनी अगली फिल्म "हम दो हमारे दो" लेकर आपके सामने आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का सब्जेक्ट दो जवान कपल, दो बूढ़े कपल का कैसे ख्याल रखते हैं इस पर आधारित है।
फिल्म को डायरेक्ट का विजय अभिषेक जैन ने किया है। वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश वजन करते नजर आएंगे। इसके पहले भी राजकुमार राव और कृति सेनन ने बरेली की बर्फी जैसी हिट फिल्में एक साथ काम किया था।
यह फिल्म जल्दी ही, डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।