1.6 लाख रुपए की जरी सिल्क साड़ी में Yami Gautam किसी महारानी से कम नहीं लग रही है, कराया फोटोशूट

मुंबई डिजिटल डेस्क:, Yami Gautam ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही है। यामी गौतम इस फोटो को देखकर उनके फैंस और फॉलोअर्स उनके दीवाने हो गए हैं। यामी गौतम ने यह साड़ी एकलव्य की फोटो शूट के लिए पहना, यामी गौतम जरी रेशम से बनी हुई साड़ी को एकलव्य कलेक्शन के लिए प्रमोट कर रही है। इस साड़ी को हाथों से बनाया गया है और यह जमदानी तकनीक से बनी हुई साड़ी है। यामी गौतम में फुल स्लीव का ब्लाउज पहना है, जिसमें ग्रीन कलर के शेड देखने को मिल रहे हैं।
साथ ही साथ यामी गौतम ने सोने की बालियां भी पहनी है, जो कश्मीरी तौर तरीकों की है। जिसे कश्मीरी औरतें शादी के बाद पहनती है। इसके साथ-साथ यामी गौतम ने नेकलेस पहना है जिसमें स्टोन और ब्रेसलेट है।
इस फोटो को देख यामी गौतम के fans काफी खुश हुए, क्योंकि इसमें यामी अव्वल भारतीय नारी लग रही है। यामी गौतम इस वक्त अपनी फिल्म भूत पुलिस की प्रमोशन में बिजी हैं।