Kaanta Laga: नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कर के साथ कोलैबोरेट करेंगे यो यो हनी सिंह, "कांटा लगा" होगा गाने का नाम

कांटा लगा सॉन्ग में टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के साथ कोलैबोरेट करेंगे यो यो हनी सिंह।

 
image source : Yo Yo Honey Singh/Neha Kakkad Instagram
इस गाने में होंगे यो यो हनी सिंह टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़।


मुम्बई, डिजिटल डेस्क: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा स्टार नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह एक साथ मिलकर एक नए गाने के लिए कोलैबोरेट करने जा रहे हैं। यह गाना देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा, इसके प्रेसिडेंट अंशुल गर्ग ने बताया कि, यह गाना इस साल का सबसे बड़ा पार्टी सॉन्ग होगा।

इस गाने में कई सारी एक्साइटिंग चीजें हमें देखने को मिलेंगे। गाने का नाम "कांटा लगा" है। फैंस द्वारा यह आशा जताई जा रही है कि यह 90 के दशक का लोकप्रिय गीत कांटा लगा का रीमेक तो नहीं।

लेकिन अभी इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है। फिलहाल यो यो हनी सिंह, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ इन तीनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने की अनाउंसमेंट कर दी हैऔर कैप्शन में लिखा है - "तैयार हो जाइए इस साल के सबसे बड़े पार्टी सॉन्ग के लिए, जो जल्द ही रिलीज होगा"।