Poonch Encounter में शहीद हुए 5 भारतीय जवान, LOC के पास भारतीय सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क: खबरों के मुताबिक जूनियर कमीशंड ऑफिसर ( Juniour Commissioned Officer ) और चार भारतीय सैनिकों का आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। यह घटना Kashmir के Poonch डिस्ट्रिक्ट में सोमवार सुबह हुई। डिफेंस के सपोर्ट पर्सन लेफ्टिनेंट कर्नल Devendra Anand के मुताबिक सोमवार सुबह Poonch डिस्ट्रिक्ट में Anti-Insurgency ऑपरेशन को चलाया गया था।
जिसके बाद Dera Ki Gali एरिया में भारतीय सेना को यह खबर मिली कि, वहां आतंकी छुपे हो सकते हैं, इसके बाद भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और मुठभेड़ के दौरान चार भारतीय जवान शहीद हो गए।
एक JCO और भारतीय सेना के 4 जवान जिस जगह एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन में घायल हुए थे और बाद में उन्होंने अपनी जान गंवा दी थी, वहां से क़रीब 2 किमी दूर पुंछ में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है। ऑपरेशन चल रहा है: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2021
आगे Devendra Anand ने कहा कि बॉर्डर पास आतंकियों के पास भारी-भरकम हथियार होने की संभावना है। जिसके बाद इन आतंकियों का सर्च ऑपरेशन जारी हैं और उन सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है, जिसकी बदौलत आतंकी ( Terrorist ) भाग सकते है। चार भारतीय जवान जो आतंकियों द्वारा शहीद हुए, उन्हें ट्रीटमेंट के लिए ले गया गया था, लेकिन वह बच नहीं पाए।
सूत्रों के मुताबिक Poonch Encounter के यह आतंकवादी Terrorist संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है।