INDIA NEWS TODAY: भारतीय सेना ने कश्मीर में ढेर किए 4 आतंकी, एक निकला पाकिस्तानी नागरिक
कश्मीर के हंदवाड़ा, गांदरबल और पुलवामा में आतंकी विरोधी अभियान में 4 आतंकियों को मार गिराया गया है।

एक आतंकी ज़िंदा पकड़ा गया है।
नई दिल्ली, Digital Desk: कश्मीर (Kashmir) के हंदवाड़ा, गांदरबल और पुलवामा (Pulwama Attack) में आतंक विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने तड़के 4 आतंकियों को मार गिराया गया है। इनमें एक तो पाकिस्तानी नागरिक है, एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता पाई गई है, उसका नाम कैसर अहमद है।
विस्तार:
जम्मू कश्मीर के IGP विजय कुमार ने कहा कि, शुक्रवार रात और शनिवार तड़के 4-5 जगह पर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया था। ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के आतंकी संगठन "जैश-ए-मोहम्मद" और "लश्कर-ए-तैयबा" के आतंकियों की सर्चिंग चल रही थी, एनकाउंटर नेचामा में हुआ। पुलवामा में "जैश-ए-मोहम्मद" के 2 और हंदवाड़ा-गांदरबल में 1-1 आतंकवादी मारे गए है, जो "लश्कर-ए-तैयबा" के थे। हंदवाड़ा और गांदरबल में मुठभेड़ खत्म हो गई है। दो आतंकवादी (Terrorist in Kashmir) फंसे हुए हैं। मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कमाल भाई के रूप में हुई, वह 2018 से कश्मीर सक्रिय था।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: मुख्यमंत्री को गाली देने के आरोप में युवक गिरफ़्तार, WhatsApp पर वायरल हुआ वीडियो
भारत ने चलाया था एक मिसाइल:
एक-दो दिन पहले भारतीय डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से एक नोटिस जारी किया कि, गलती से एक मिसाईल पाकिस्तान की तरफ लांच कर दिया गया था। लेकिन पाकिस्तान में इस मिसाइल की वजह से किसी जान-माल की नुकसान नहीं हुई थी।