School Opening Protocol: स्कूल खोलें रखने के लिए करना होगा इन नियमों का पालन
4 अप्रैल 2022 से दिल्ली-एनसीआर के स्कूल खुल जाने के बाद से कई स्टूडेंट्स व शिक्षकों के संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है।

दिल्ली, Digital Desk: बीते कुछ महीनों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई थी, कुछ शहरों में रोजाना कोविड 19 संक्रमण के ना के बराबर मामले भी दर्ज किए जा रहे थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक से काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसने हर किसी को चिंता में डाल दिया है।
इस साल की शुरुआत से ही कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Guideline for School) के मामलों में कमी को देखते हुए सभी राज्य व केंद्रीय बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई हैं। अगले हफ्ते से सीबीएसई बोर्ड टर्म-2 परीक्षा शुरू होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही कोरोना मामलों में काफी तेजी से उछाल आ रहा है। 4 अप्रैल 2022 से दिल्ली-एनसीआर के स्कूल (Schools In Delhi NCR) खुल जाने के बाद से कई स्टूडेंट्स व शिक्षकों के संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है।
यह भी पढ़े: दिल्ली एयरपोर्ट पर अजीब-गरीब किस्सा, पेट में निकली 6 करोड़ की 99 कैप्सूल
स्कूलों में इन गाइडलाइंस का करें पालन:
कुछ दिन पहले दिल्ली में डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को खोले रखने का फैसला लिया गया है। ऐसे में शिक्षकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि, संक्रमण से बचाव के लिए वे कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें और बच्चों से भी करवाए:
1. स्कूल परिसर में फेस मास्क का इस्तेमाल ज़रूरी होगा।
2. अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लेकर जाएं और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल भी करें।
3. अन्य स्टूडेंट्स के साथ अपना टिफिन शेयर न करें।
4. आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और स्टेशनरी, बुक्स आदि शेयर न करें।
5. अगर आपमें या परिजनों में कोविड 19 के लक्षण नजर आ रहे हैं तो स्कूल को सूचित कर अवकाश लें।