बिहार: तिरंगा झंडा फहराने के दौरान स्कूल में हुआ बड़ा हादसा, पाइप से करंट लगने की वजह से एक बच्चे की मौत, चार बुरी तरह घायल

रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन(Republic Day Viral News) के दौरान बक्सर के एक स्कूल में बड़ा हादसा हुआ। जहां झंडा फहराने के दौरान करंट की चपेट में स्कूल के बच्चे आ गए और एक बच्चे की वहीं पर मृत्यु हो गई।

 
IMAGE: AJ TAK
एक बच्चे की मौत चार लोग गंभीर रूप से घायल।

बिहार,Digital Desk: बिहार(BIHAR VIRAL NEWS) के बक्सर में झंडा फहराने(School Boy dies during flag hosting) के कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जिसके बाद करंट लगने की वजह से एक बच्चे की वहीं पर मृत्यु हो गई। जबकि कुछ बच्चे तो बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

बक्सर के नाथूपुर प्राथमिक विद्यालय में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया। जब झंडा वंदन के दौरान करंट की चपेट में स्कूल के बच्चे आ गए। जिसमें एक बच्चे की तो वहीं पर मृत्यु हो गई, जबकि 4 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी देते हुए बच्चों के परिवार वालों ने बताया कि बच्चे स्कूल में झंडा वंदन करने के लिए गए थे तभी झंडे वाले पाइप में करंट आ गया। जिसकी चपेट में स्कूल के यह बच्चे आ गए।

विस्तार:

इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है बच्चे के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है स्थानीय प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और बच्चों के समुचित इलाज के लिए व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराई जा रही है इसके अलावा पूरे मामले की जांच भी की जा रही है कि आखिर पाइप में करंट कैसे आ गया।

यह भी पढ़े:Bihar: अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी ने काट दी गाँव की बिजली, लोगो ने धर-दबोचा, फिर मुंडवा दिया दोनों का सर

गौरतलब है कि, आज गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के सभी स्कूलों में झंडारोहण का कार्यक्रम किया जा रहा था। बच्चे तिरंगा फैलाने के लिए स्कूल पहुंचे थे और झंडारोहण के पहले ही बच्चों ने जब झंडे वाले पाइप को छुआ तो उन्हें झटका लगा। जिसके दौरान एक बच्चे की मौत हो गई और कई सारे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।