आम आदमी पार्टी जॉइन नहीं करेंगे अभिनेता सोनू सूद, सोनू सूद ने खुद बताया
सोनू सूद बनेंगे "देश के मेंटर" कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर
Sat, 28 Aug 2021

बीते शुक्रवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सोनू सूद की मुलाकात हुई थी।
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: बीते शुक्रवार अभिनेता सोनू सूद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई थी। जिसमें यह आशंका जताई जा रही थी कि, पंजाब और गोवा में आने वाले इलेक्शन हेतु पोल कैंपेनिंग के लिए सोनू सूद को आम आदमी पार्टी बुलाना चाहती है।
लेकिन इन सब बातों को गलत साबित करते हुए सोनू सूद ने बताया कि, वह देश के मेंटर प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे।
.@SonuSood becomes the brand ambassador of Delhi Govt’s #DeshKeMentor program 🇮🇳
— AAP (@AamAadmiParty) August 28, 2021
"No one can stop India from becoming a global leader if people join the education revolution"- CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/7I6Be654dD
इस कार्यक्रम में 1 से 10 सरकारी स्कूल के छात्रों को गोद लेने की आवश्यकता होगी। जिन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में सफल नागरिकों द्वारा साला दी जा सकती है। छात्रों को फोन पर मार्गदर्शन करने के लिए मेंटर्स हर हफ्ते 10 मिनट का समय निकालेंगे। एक अचूक नागरिक पहल के तहत शहर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 1 से 10 बच्चों को गोद ले सकते हैं।
राजनीति में आने के सवाल पर सोनू सूद ने कहा कि, देशभक्त होने के लिए उन्हें राजनेता होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है।