आम आदमी पार्टी जॉइन नहीं करेंगे अभिनेता सोनू सूद, सोनू सूद ने खुद बताया

सोनू सूद बनेंगे "देश के मेंटर" कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर
 
image source : Raghav Chaddha Twitter
बीते शुक्रवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सोनू सूद की मुलाकात हुई थी।

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: बीते शुक्रवार अभिनेता सोनू सूद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई थी। जिसमें यह आशंका जताई जा रही थी कि, पंजाब और गोवा में आने वाले इलेक्शन हेतु पोल कैंपेनिंग के लिए सोनू सूद को आम आदमी पार्टी बुलाना चाहती है।

लेकिन इन सब बातों को गलत साबित करते हुए सोनू सूद ने बताया कि, वह देश के मेंटर प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे।

राजनीति में आने के सवाल पर सोनू सूद ने कहा कि, देशभक्त होने के लिए उन्हें राजनेता होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है।