Railway Update: क्या आपको भी नहीं मिल पा रही है Train की Confirm Ticket, जानिए Festivals के दौरान कैसे कर सकेंगे यात्रा
Festivals Seasons में Train से सफर करना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि अधिकतर लोगों को कंफर्म सीट नहीं मिलती। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कैसे कर पाए Festivals में भी यात्रा।

ऐसे मिलेगी Train की confirm Ticket.
Digital Desk: Festivals के समय यात्रियों को Train से सफर करना काफी कष्टदायक हो जाता है। क्योंकि अव्वल तो उन्हें Confirm Ticket मिलती नहीं और अगर Train में चढ़ भी जाते हैं तो बैठने तक की जगह नहीं मिलती।
त्योहारों के कारण यात्रियों को ट्रेन की कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही। पूर्व दिशा की तरफ जाने वाले लोगों को टिकट की अधिक समस्या हो रही है। कई ट्रेनों में लिस्ट वेटिंग में है, ऐसे में अब एक ही विकल्प बचता है वह है "Special Trains" का।
उत्तर रेलवे त्यौहार विशेष ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। जिसमें 22 जोड़ी स्पेशल ट्रेंस का ऐलान किया गया है और इसमें जरूरत के हिसाब से आगे और संख्या बढ़ाई जाएगी।
Delhi से Patna जाने वाली किसी भी ट्रेन में 10 नवंबर तक होगी टिकट नहीं है। राजधानी से लेकर मेल एक्सप्रेस भी वेटिंग लिस्ट है। ऐसे में भागलपुर, गया मुजफ्फरनगर, बिहार के अन्य शहरों में जाने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है।
बता दे Corona के कारण अधिकांश ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का दर्जा देकर चलाया जा रहा है। इनमें कंफर्म टिकट लेकर ही आप सफर कर सकते हैं। इस कारण यात्रियों को और परेशानियों का कारण होना पड़ रहा है। क्योंकि वेटिंग लिस्ट से ही टिकट का काम हो जाता था, लेकिन अब वह भी संभव नहीं हो पा रहा।
उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने यह बताया कि लोकल पैसेंजर ट्रेन कल छोड़कर लंबे रूट की कई ट्रेनें चल रही है। इसके बावजूद यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही। सुरक्षित यात्रा के लिए 13 जोड़ी त्यौहार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। जबकि दिल्ली का आसपास के शहरों के लिए 9 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 20 नवंबर तक ट्रेनों के 418 फेरे लगेंगे। Chatth Puja जैसे बड़े त्योहारों तक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है, इनमें से कई Trains Uttar Pradesh और Bihar भी जाएंगे।