RRB NTPC RESULT: बुरा फंसे Khan Sir, अन्य 6 कोचिंग संस्थानों पर भी केस हुआ दर्ज़, JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की यह माँग

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा की प्रक्रिया में जिस तरह से विरोध छात्र द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में कई छात्र संगठन आज बिहार बंद कराने की मुहिम में है।

 
IMAGE: AAJ TAK
खान सर और अन्य कोचिंग संस्थानों पर हुआ केस।

बिहार,Digital Desk: 27 जनवरी की दोपहर से ही छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर(Khan Sir Youtube) के खिलाफ बुधवार को एक FIR दर्ज करा दी गई। पटना के पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने हिरासत में लिए गए, छात्रों के बयान के आधार पर खान सर समेत सर अन्य छह कोचिंग संस्थानों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की मानें तो प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए चार लोगों ने कबूल किया है कि, खान सर(FIR on Khan Sir Youtube) ने ही अन्य छात्रों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है।

इन धाराओं में मुकदमा:

इसी बयान के आधार पर PATNA की विभिन्न कोचिंग संचालकों एवं अज्ञात 300-400 लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचने के नाजायज मजमा बनाकर सड़क मार्ग को बाधित करना, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों को अपमानित करना तोड़फोड़ करना है। यातायात के मार्ग को बाधित करने के आरोप में भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 151, 152 186, 187, 188, 323, 332, 353, 504 506, 120(B) के अंतर्गत आरोपित किए गए है।

विस्तार:

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर मचे बवाल को लेकर छात्रों को भड़काने हेतु, इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। इसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(JDU RAJIV RANJAN) उर्फ ललन सिंह ने रेलवे के खान सर समय सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ हुई FIR को वापस लेने की मांग की है। ललन सिंह ने गुस्साए छात्रों को शांति पूर्वक रहने की अपील की है। फिलहाल आज छात्रों ने बिहार बंद करने की मुहिम चलाई है।

 यह भी पढ़े: Mirzapur News : डीएम को मिला Best Electoral Practices Award 2021

ललन सिंह ने बताया कि बिहार(BIHAR NEWS) और उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के छात्रों को उत्तेजित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा प्रक्रिया और परिणाम में हुई गड़बड़ी के विरुद्ध प्रतिक्रिया है। रेलवे बोर्ड की गड़बड़ी को देखने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है एवं छात्रों के साथ जल्द ही न्याय की उम्मीद की जा रही है।