प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन को जोरों-शोरों से मनाएगी BJYM 20 दिवसीय अभियान का आयोजन होगा

इस शुभ अवसर पर 20 दिवसीय अभियान शुरू करेगा।
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 71वा जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश के विभिन्न कल्याण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारियों में जुट गया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जारी किए गए एक स्टेटमेंट के अनुसार वह प्रधानमंत्री मोदी के सार्वजनिक सेवा में उनके दो दशकों में किए गए कामों के उपलक्ष में 20 दिवसीय अभियान शुरू करेगी। इस 20 दिवसीय अभियान में विभिन्न कल्याण और जन कल्याण कार्यक्रमों एवं नवभारत मेले की मेजबानी की जाएगी।
युवा मोर्चा की तरफ से बताया गया है कि, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक जिलों में पिछले 7 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार ने काम का प्रचार करेगी। वह नवभारत मेला कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के साथ-साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करेगी।
कुल मिलाकर भारतीय जनता युवा मोर्चा का उद्देश्य यह है कि, वह प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला हो सके।