BUDGET 2022: बजट में किसानों को एमएसपी के तहत 2.3 लाख करोड़ रुपए देने का लक्ष्य, Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री(Finance Minister) ने बताया कि नए वित्त वर्ष में न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद की जाएगी। सरकार ने इस साल के लिए 2.3 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है।

किसानों को लेकर बड़ा फैसला।
नई दिल्ली, Digital Desk: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश कर रही हैं। किसानों को लेकर भी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। लेकिन मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार प्राकृतिक खेती और केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा देना चाहेगी। ऐसे में वित्त मंत्री ने कहा कि नए वित्त वर्ष में न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद की जाएगी। सरकार ने 1 साल के लिए 2.7 करोड का लक्ष्य रखा है। लेकिन वित्त मंत्री ने कहा कि, इस बजट में किसानों को MSP के तहत 2.3 करोड रुपए देने का लक्ष्य रखा गया है।
गंगा किनारे Organic Farming:
MSP सीधे किसानों के खाते में ही किया जाएगा। गंगा के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाली जमीन पर ऑर्गेनिक खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। खेती की जमीन के दस्तावेज में डिजिटलीकरण होगा। उसके बाद राज्यों को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को भी तब्दील करने को भी कहा जाएगा, ताकि खेती की लागत को कम किया जा सके।
Agri-University:वित्त मंत्री(Nirmala Sitharaman) ने ऐलान किया कि सिंचाई सुविधा को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है। इस किस्म की स्थिति को बढ़ावा देने के लिए सरकार सुविधा देगी। इसके अलावा केमिकल फ्री नेचुरल फार्मिंग को भी बढ़ावा देगी। इसके लिए एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस रहेगा।
अनुसूचित जाति का किसानों को कृषि वानिकी से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा योजनाएं लाने की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि नाबार्ड के जरिए किसी क्षेत्र के ग्रामीण और कृषि से जुड़े स्टार्ट को वित्तीय सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार startup को सपोर्ट करेगी।