अब तेरा क्या होगा Mallya: बिजनेसमैन Vijay Mallya पर लंदन में भी मुसीबत, आलीशान बंगला जल्द करना होगा खाली

भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या(Vijay Mallya) को अब लंदन से भी भागना पड़ सकता है। क्योंकि उन्हें अपना आलीशान घर खाली करना पड़ सकता है। स्विस बैंक से चल रहा है कानूनी विवाद में माल्या को इस घर को खाली करने का आदेश दे दिया गया है।

 
IMAGE: FINANCIAL EXPRESS

स्विस बैंक यूबीएस के साथ लंबे समय से चल रही कानूनी विवाद में Vijay Mallya को अब इस घर को खाली करने का आदेश दे दिया गया है।

नई दिल्ली, Digital Desk: लंदन में रह रहे भारत का भगोड़ा बिजनेसमैन विजय माल्या(Vijay Mallya) और संकट में फंसते जा रहे हैं। लंदन में अपने आलीशान घर को उन्हें खाली करना पड़ सकता है। वैसे अपने घर को बचाने के लिए उन्होंने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल, स्विस बैंक यूबीएस से माल्या ने भारी कर्जा लिया था, जिसके बाद कर्ज न चुकाने के कारण बैंक के लंदन स्थित आलीशान घर को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। इसको रोकने के लिए माल लेने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी।

विस्तार:

लग्न में रेजिडेंट पार्क कॉर्नवाल टेरेस में माल्या का एक लग्जरी अपार्टमेंट है, इसपर वर्तमान में माल्या की 95 वर्षीय मां ललिता का कब्जा है। अदालत ने इस संपत्ति को लेकर लाखों पाउंड का असाधारण मूल्यांकन किया गया है। लंदन हाईकोर्ट के चांसरी डिवीजन ने फैसला सुनाते हुए माल्या के परिवार को बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय देने का कोई आधार नहीं दिया। इसका मतलब है कि, माल्या को अभी संपत्ति से बेदखल कर दिया जाएगा। माल्या को स्विस बैंक को लगभग 2 करोड पाउंड का कर्ज चुकाना है।

जज ने सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है कि, इस फैसले पर कोई परिवर्तन की कार्यवाही नहीं होगी। जिसके बाद अब स्विस बैंक माल्या के आलीशान घर पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ सकता है। हालांकि माल्या के वकील ने बताया कि हम हाईकोर्ट चांसरी डिवीजन के इस फैसले के खिलाफ भी अपील करेंगे, क्योंकि हमारे क्लाइंट को भारी मुसीबत हो सकती हैं। यह पूरा मामला माल्या के लोन से संबंधित है। माल्या ने स्विस बैंक से लोन लिया था लेकिन वे इसे चुका नहीं पाए हैं।